Thursday, January 23, 2014

येडा बनकर पेड़ा खाएँगे अरविन्द केजरीवाल (कुण्डली विश्लेषण)

येडा बनकर पेड़ा खाएँगे अरविन्द केजरीवाल (कुण्डली विश्लेषण)

नाम: अरविन्द केजरीवाल
जन्म दिन :16 अगस्त 1968 
जन्म समय: 23:46:00
जन्म स्थान:हिसार


ग्रहमंत्री शिंदे जी ने अरविन्द केजरीवाल को येडा कहा ,पर ये येडा कही पेड़ा ना खा जाये,ओर शिंदे जी देखते रह जाये ,आइये देखते हैं क्या कहती  है अरविन्द जी की कुंडली

वृष लग्ना ओर वृष राशि की कुंडली होने के कारण आत्मविश्वास से भरे रहेगे सूर्य अपनी ही  राशि में चौथे घर में बैठा है जो इन्हे जिद्दी बना देगा एक बार जो बात मन में ठान लेंगे फिर उसी को पूरा करने में तन मन धन से जुटे रहेगे । चंद्रमा प्रथम भाव में वृष राशि में स्थित है किसी कुन्दली में चंद्रमा मन का एवम्‌ जनता का भी कारक होता है जनता के बीच में लोकप्रिय बने रहेगे 

गुरु,सूर्य, बुध,शुक्र का चौथे घर में एक साथ होने से इनकी प्रबंधन छमता अदभुत होगी ,कुंडली में कालसर्प दोष होने के कारण जीवन में उतार  चढ़ाव  काफ़ी होंगे

इस समय गुरु की महादशा में शुक्र का अन्तर चल रहा है जिसके कारण मुख्यमंत्री पद की प्राप्ति हुइ लोकसभा के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी  को 10 से 15 सीटें मिलेगी जो की एक साल पुरानी  पार्टी  के लिए चमत्कार से कं म नही 
our websites:
www.callastrologer.com
http://astrologervivekanand.webs.com/
http://callastrologer.blogspot.in/

Saturday, January 18, 2014

आपकी कुण्डली में धन – सम्पति सम्बंधित जानकारी

कुंडली में १२ भाव होते है प्रत्येक भाव का अपना फल है जैसे :-



१-आपके जीवन में कौन कौन सी परेशानियां हैं, और कब आएगी…? , शरीर क्यों और कब साथ नहीं देता इसका पता होना चाहिए।…? इन्शान के अन्दर सभी गुण होते हुए भी वो आखिर लाचार क्यों रहता है ….?
२- धन – सम्पति सम्बंधित जानकारी …? . धन का संग्रह ना होना ,
३- आपकी कुण्डली में कहीं दोष तो नहीं जो आपके भाई बहन के साथ सम्बन्ध खराब कर दे और साझेदारी या व्यापर करने में आप को आपर में कलह करना पड़े.,…?
४- मकान , वाहन, जमीन-जायदाद लेने के बाद या अचानक काम में नुक्सान या लेने के बाद भी सुख- सुविधावो में कमी या आपके घर में क्लेश क्यों रहता है ?
५. किस विषय को चुने जो आप को नई उचाई पर ले जायेगा…? साथ ही संतान के बारे में जाने की हमारे बच्चे दुख का कारण तो नही बन रहें हैं और आगे साथ देगे भी या नहीं …..?
६- आपके जीवन में कौन सा बुरा वक्त कब और कैसे आएगा , कहीं आपके मित्र ही शत्रु न बन जाये , या आप का अपना ही शारीर आप का साथ न छोड़ दे .. दुर्घटना या बिमारी कैसे आ सकती है, कहीं ऐसा तो नहीं कि जिसके लिए आपने अपना पूरा जीवन अच्छा करें वही आपको धोखा दें .?,
७- आपकी कुण्डली में शादी के बाद जीवन साथी का सुख है या नहीं और होगा भी तो कब होगी , प्रेम विवाह करने के बाद भी तलाक की मुशीबत न आये …?
८- विदेश यात्रा … कुंडली में जन्म स्थान से दूर जाने को ही विदेशा यात्रा कहते है ,,,,? अकस्मात दुर्घटना कही आप की जीवन में तो नहीं होगी….?
९- आप का भाग्य आप का साथ देगा या नहीं , कही आप अपना कीमती समय बस यूँ ही मौज मस्ती में गुजार रहे है, आपको बहुत ज्यादा सफलता क्यों नही मिलती या कब मिलेगी ?….? १०- व्यापर करे तो कौन सा करें , पिता से कितना सहयोग मिलेगा , पैत्रिक सम्पति मिलेगी या नहीं ,..
११- जीवन में लाभ होगा या नहीं और होगा भी तो कब होगा और कैसे या हमारे बड़े भाई – बहन या सगे सम्बन्धी साथ देगे या नहीं , ..?
१२ भाव हमें हानी के बारे में बताता है जैसे किस कार्य को करे जिससे हमें हानी न हो या कही आपका बिज़नस पार्टनर ही आप को नुकसान न पहुंचा दे , या जिसे आप अपना समझते है वो सिर्फ आप की दौलत से प्यार करते है …..
जिस भाव में जो ग्रह अशुभ फल प्रदान करे उसका हमें उपाय करना चाहिए ,

क्या है कालसर्प योग का समाधान...?

                                                              कालसर्प योग 

कालसर्प योग एक भयानक पीडादायक योग माना गया है। यह योग जिसकी जन्मकुण्डली में होता है उसे काफी दुख और तकलीफें सहनी पडती है। वास्तव मे कालसर्प योग का मतलब है काल यानी मृत्यु और सर्प यानी साँप। जब जन्मकुण्डली में सारे ग्रह राहू और केतू के बीच आ जाते हैं तब कालसर्प योग बनता है। कालसर्प योग से तो भगवान राम भी नहीं बच पाए थे। जब भगवान राम और लक्ष्मण को शत्रुओं नेनागपाश से बांध दिया था, वही कालसर्प है।
कालसर्प योग के कारण मनुष्य को विभिन्न पीडा और दुख सहना पडता है। व्यापार में नुकसान, मानसिक, आर्थिक परेशानी, संतान नहीं होना, बुरे स्वप्न आना, स्वप्न में सांप दिखना आदि कालसर्प के लक्षण हैं। स्वप्न में यदि किसी को सर्प दिखाई दे जिसका रंग सुनहरा, पीला या लाल हो या फिर मिश्रित रंग का हो तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है। इसका मतलब आपके घर में धन आने वाला है।
यदि सपने में काला सर्प दिखाई दे और डसता हुआ नजर आए तो यह स्वप्न मृत्यु की सूचना देता है। यह स्वप्न प्रभावी होता है इसलिए जातक को सुबह उठकर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। स्वप्न में यदि उडता हुआ सांप दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि आपके घर में जो संतान होगी उसकी कुंउली में कालसर्प योग होगा।
सपने में यदि पानी में तैरता हुआ सांप दिखाई दे तो तो यह संतान के कालग्रसित होने का संकेत देता है। कुंडली में कालसर्प योग होने पर जातक को इसकी विधिपूर्वक पूजा करवानी चाहिए इससे कालसर्प योग का प्रभाव कम हो जाता है।

Friday, January 17, 2014

संतान लड़का होगा या लड़की ...?

संतान लड़का होगा या लड़की ...?

gender prediction

Chinese Birth Chart or the Chinese Pregnancy Calendar is believed to be accurate provided the calculation of Mother's age at the time of conception and the month of conception are calculated and determined correctly. The Chinese birth chart can be used to predict the gender of already conceived baby or if you are planning for a baby, you can choose your baby's gender before conceiving. Given below is the Chinese pregnancy calendar. This chart predicts whether its a boy or girl baby. The months January to December listed horizontally is the month of conception and the numbers from 18 to 45 listed vertically is the Chinese age of the mother at the time of conception.
 
www.callastrologer.com